महंगाई को और बढ़ाएगा एनडीए सरकार का बजटः शिल्पी
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की महासचिव शिल्पी अरोड़ा ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को देश व प्रदेश वासियों के हितों के साथ कुठाराघात करने वाला करार दिया है। बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिल्पी अरोड़ा ने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान देश की जनता को टैक्सों के बोझ से दबाया है। इस बजट में उद्योगपतियों, महिलाओं, युवाओं, ग्रामीणों समेत सभी वर्गों को अनदेखी की गई है। उन्होंने इस बजट में उत्तराखंड वासियों की पूरी तरह से अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हालही में कुदरती त्रासदी झेली है। यहां के लोग और उद्योग आजतक पुर्नस्थापित नहीं हो सके हैं। केंद्र सरकार के पास प्रदेश की कई योजनाएं लंबित हैं। उन्होंने कहा कि इस बजट में महिलाओं तथा महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए कोई योजना नहीं है। सरकार को चाहिए था कि इस बजट में अन्य राज्यों के मुकाबले उत्तराखंड के लोगों को विशेष आर्थिक पैकेज दिया जाना चाहिए था। बजट में सर्विस टैक्स को 14.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किए जाने की कडे़ षब्दों में निंदा करते हुए षिल्पी अरोड़ा ने कहा कि सरकार के इस फैसले से उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या में भारी कमी आएगी और यहां का होटल कारोबार सर्वाधिक प्रभावित होगा। इससे महंगाई में और वृद्धि होगी।