महंगाई रूपी रावण का आप कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला
देहरादून। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोदी-राज के महंगाई रूपी रावण का पुतला दहन व महंगाई के विरोध घरना-प्रदर्शन करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। कहा कि जल्द ही महंगाई को नियंत्रित नहीं किया गया तो सड़कों पर उतरकर जनांदोलन किया जायेगा। यहां नेहरू कालोनी स्थित फुव्वारा चैक पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश सचिव राजेश बहुगुणा के नेतृत्व में इकट्ठा हुए और वहां पर उन्होंने केन्द्र सरकार राज में महंगाई रूपी रावण का पुतला दहन किया। कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रव्यापी महँगाई विरोधी प्रदर्शन कार्यक्रम के तहत आम आदमी पार्टी, उत्तराखंड प्रदेश द्वारा राज्य की राजधानी दून में आज दशहरा पर्व के दिन महंगाई रूपी रावण का पुतला दहन व घरना-प्रदर्शन किया और कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार के शासनकाल में लगातार महंगाई चरम पर पहुंच गई है लेकिन इसे नियंत्रित करने का कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। केन्द्र सरकार की जन विरोधी नीतियों के कारण आज महंगाई चरम पर है लेकिन इस बढ़ती हुई महंगाई को नियंत्रित नहीं किया जा रहा है। सरकार लगातार उद्योगपतियों को लाभ पहंुचा रही है और जनता के हितों की ओर किसी भी प्रकार का कोई काम नहीं किया जा रहा है। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल एवं रसोई गैस में अप्रत्याशित बढ़ोत्तरी की गई है और बढती हुई कीमतों को तत्काल प्रभाव से वापस लिये जाने की मांग की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व केन्द्र में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व मंे भारतीय जनता पार्टी की बहुमत की सरकार बनी थी, उन्होंने अपने घोषणा पत्र के माध्यम से जनता को बडे बडे सपने दिखाये थे परन्तु तीन साल में केन्द्र सरकार पूरी तरह से असफल रही है। देश का किसान जो कि अन्नदाता है और कर्ज के तले दबकर आत्महत्या कर रहे है। नवयुवक जो की देश की 65 प्रतिशत आबादी है रोजगार के लिए दर दर भटक रहा है और प्रतिवर्ष दो करोड युवाओं को रोजगार देने का वायदा भी ठंडे बस्ते में चला गया। उनका कहना है कि महिलाओं की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है और यहां तक की अब तो स्कूली बच्चे भी सुरक्षित नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम घट रहे है और हमारे देश में वर्ष 2014 के बाद इस सरकार ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों में बेतहाशा बढाकर आम जनता का जीना दूभर कर दिया है। उनका कहना है कि पार्टी राष्ट्रीय स्तर पर इस बेतहाशा बढोत्तरी का विरोध करती है और जल्द ही इस बढोत्तरी को वापस नहीं किया गया तो विरोध प्रदर्शनों को जारी रखा जायेगा और जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में राजेश बहुगुणा, उमा सिसोदिया, सोमेश बुड़ाकोटी विशाल चैधरी, उपमा अग्रवाल, विरेन्द्र पोखरियाल, अशोक सेमवाल, शैलेश तिवारी, सुधीर पंत, धर्मेन्द्र, पूजा चौहान , श्याम लाल नाथ, जे सी मिश्रा, अजय शर्मा, अनुराग मित्तल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे।