महिलाओ को गुस्सा करने का भी हक नहीं : पूजा भट्ट
बेबाक और तेज-तर्रार अभिनेत्री पूजा भट्ट अपने गुस्से के लिए खूब चर्चित रही हैं। ‘डैडी’, ‘तमन्ना’, ‘ज़ख्म’ , ‘सड़क’ और ‘जुनून’ जैसी तमाम अन्य सफल फिल्मों कर चुकी पूजा भट्ट हाल ही में रेडियो मिर्ची के एक शो में शामिल होने पहुंची पूजा ने शो के बाद मीडिया से बातचीत की। इस बातचीत में पूजा से पूछा गया कि आपको इतना गुस्सा क्यों आता है। जवाब में पूजा ने कहा, ‘हिंदुस्तान में औरतों के उग्र रूप को कोई देखना नहीं चाहता, यहां सिर्फ मर्दों के गुस्से को सराहा जाता है। अब मैं सती-सावित्री तो हूं नहीं और न ही मुझे सती बनना है।’