मिस्टर एंड मिस के लिए आयोजित हुए आॅडिशन
देहरादून। द स्काई प्रोडक्शन द्वारा स्काई हब क्लब में ब्यूटी पैजेंट ‘मिस्टर एंड मिस ईको इंडिया इंटरनेशनल‘ के लिए आॅडिशन आयोजित किये गये। आॅडिशन के निर्णायक मंडल में आयोजक व द स्काई प्रोडक्शन के सीईओ आकाश गुप्ता, हिमालयन बज के डायरेक्टर गौरव सिंह, दून पेज थ्री की डायरेक्टर कंचन भट्ट बतौर जज उपस्थित रहे। आॅडिशन में रूड़की, हरिद्वार, विकासनगर, ऋषिकेश, सहारनपुर, टिहरी व दिल्ली से 40 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागियों ने निर्णायक मंडल के सामने अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित किया। आॅडिशन में 2 राउंड संपन्न करवाये गये जिसमें प्रतिभागियों ने आत्मविश्वास के साथ परिचय राउंड में अपना परिचय दिया। उसके बाद रैंप वाॅक कर अपने हुनर व सौंदर्यता का प्रदर्शन किया। टैलेंट राउंड में प्रतिभागियों ने अपनी रूचि के अनुसार अभिनय, गीत गायन व नृत्य आदि गतिविधियों द्वारानिर्णायक मंडल का दिल जीता। ग्रैंड फिनाले में बाॅलीवुड एक्टर, स्टूडेंट आॅफ द ईयर फेम, एमटीवी रोडीज 4, एमटीवी स्प्लिट्सविला 1 व बिग बाॅस सीजन 10 फेम साहिल आनंद सहित बाॅलीवुड एक्टर, सिंगर, एमटीवी रोडीज 5, एमटीवी स्प्लिट्सविला 2 व बिग बाॅस 9 फेम सुयश राय बतौर सेलीब्रिटी जज उपस्थित रहेंगे। आयोजक आकाश ने इस अवसर पर कहा कि, ईको थीम पर आधारित मिस्टर एंड मिस ईको इंडिया इंटरनेशनल अन्य शो से इसलिए अलग है क्योंकि, इसमें पर्यावरण व सामाजिक गतिविधियों जिनमें मुख्यत वंचित बच्चों को मूलभूत सुविधाएं देना, रक्तदान, स्वच्छता अभियान, पौधारोपण, आदि गतिविधियां चयनित प्रतिभागियों द्वारा संपन्न करवायी जाएंगी।
‘मिस्टर एंड मिस ईको इंडिया इंटरनेशनल‘ के विजेता प्रतिभागी को विदेश यात्रा, माॅडलिंग एजेंसी के काॅन्ट्रेक्ट, प्रोफेशनल डिजाइनर पोर्टफोलियो, प्रोफेशनल प्रिंट शूट, 1 साल के लिए जिम की मेंबरशिप सहित नगद राशि व अन्य कई आकर्षक उपहार दिये जाएंगे। इस अवसर पर द स्काई प्रोडक्शन से इवेंट मैनेजर अभय चैधरी, द स्काई प्रोडक्शन के बिजनेस डेवलपमेंट एग्जीक्यूटिव वैभव गर्ग, आशुतोष, रीमा, रोमा, मिहिर, विभोर, अखिल, बीना कृतिका, दीक्षा, ललित नितिन भी उपस्थित रहे।