मीजल्स-रूबेला टीकाकरण की हुई शुरुआत
देहरादून | मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजधानी देहरादून में एएनएम के विरोध के बीच मीजल्स-रूबेला टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया। सीएम रावत ने इस दौरान कहा कि अरबों रुपये का बजट खर्च बीमारियों पर स्वास्थ्य विभाग करता है। लेकिन अगर लोग सजग हो जाएं तो इस खर्च को बचाकर विकास में लगाया जा सकता है। मीजल्स-रूबेला टीकाकरण की शुरुआत ननूरखेड़ा स्थित राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में सीएम ने किया इस दौरान सीएम ने कहा कि हमारे देश में आज भी ऐसी तमाम बीमारियां हैं, जिनसे सावधानी बरतकर बचा जा सकता है। अगर समाज जागरूक हो जाए तो इन बीमारियों पर लगने वाले अरबों रुपयों के बजट को बचाकर राज्य के विकास में लगाया जा सकता है। वहीं उन्होंने कहा कि इस अभियान से युवा पीढ़ी स्वस्थ्य रहेगी। और सभी आर्थिक विषमता से भी पार पाएंगे। इसके साथ ही सीएम ने सभी को स्वच्छता की भी सीख दी। उन्होंने कहा कि स्वच्छता से कई तरह के संक्रामक रोगों से बचा जा सकता है।