मीडिया फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित मीडिया महोत्सव सम्पन्न
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि जो लोग लीक से हट कर कार्य करते है, किसी अच्छे उद्देश्य के लिये खेड़े रहते है, वही उदाहरण बनते है। ऐसे लोगो के प्रति सम्मान व्यक्त करना अच्छी परम्परा है। राजपुर रोड़ स्थित स्थानीय होटल में मीडिया फेडरेशन आॅफ इंडिया द्वारा आयोजित दूसरे मीडिया महोत्सव में मीडिया से जुड़े लोगों को सम्मानित करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि समाज में अहसमति के प्रति अरूचि पैदा होना चिन्ता का विषय है। समाज मे सहिषुणता में भी कमी आ रही है। पेड़ की शाखाओं के बजाय तने पर प्रहार होना चिन्तनीय है। उन्होंने इस प्रकार के आयेाजन को प्रतिभा का सम्मान बताया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिवंगत पत्रकार मनोज कण्डवाल की पत्नी को टी.वी. की ओर दिये गये एक लाख का चैक प्रदान कर उनका भावपूर्ण स्मरण भी किया। सम्मानित पत्रकारों में शाहीन चैधरी, सतीश शर्मा, पंकज पंवार, मो. असद, पंकज वाड़ोई आदि शामिल थे। इस अवसर पर अरूण शर्मा, संजय भारती आदि उपस्थित थे।