मुकेश अंबानी का चलता-फिरता महल…
नई दिल्ली। देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के पास वैसे तो कई शानदार और हाईटेक कारें मौजूद हैं लेकिन इन सबके बावजूद भी उनके पास करीब 25 करोड़ रुपए की कीमत वाली एक ऐसी वैन है जो अपने लग्जरी और हाईटेक फीचर्स की वजह से लगातार सुर्खियों में बनी रहती है। इसे आप एक चलता फिरता महल भी कह सकते हैं, जिसमें सुरक्षा के सभी उपकरण मौजूद हैं। मुकेश अंबानी की इस वैनिटी वैन का करीब 1.82 करोड़ का आर.टी.ओ. में टैक्स जमा किया गया है। से∂टी के लिए इसके पूरी तरह से फायर प्रूफ और बुलेट प्रूफ बनाया है। वैनिटी वैन की लम्बाई 40 फीट है। इसमें सभी लग्जरी फीचर्स मौजूद हैं और जरूरत के हर सामान की सुविधा भी है। इस वैन में 30 स्क्वायर फीट का यूजेबल एरिया है, जिसमें मीटिंग भी की जा सकती है। यह पूरी तरह से साउंड प्रूफ भी है। इतना ही नहीं यह वैन वीडियो सर्विलांस से लैस है। वैन के अंदर बैठा व्य७ि बाहर की हर हलचल आसानी से देख सकता है। वैन के अंदर दो लग्जरी बेडरूम हैं। इसके अलावा एक 40 इंच का इंटरनेट सुविधा से लैस स्मार्ट टीवी भी है। वैन का एयर कंडीशनिंग सिस्टम इतना तगड़ा है कि सिर्फ 22 सेकेंड में पूरी वैन को ठंडा कर सकता है। इसमें एक छोटा सा ऐसा रूम भी है, जहां पर छोटी-मोटी मीटिंग की जा सकती है।