मुख्यमंत्री ऐप में शिकायत करने के बाद वन विभाग ने काटा जर्जर पेड़
देहरादून। देहरादून के न्यू कैंट रोड़ स्थित कालीदास तिराहे पर सूखे पेड़ को आखिकार वन विभाग ने काट ही दिया। युवा सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट अनुज रोहिला ने मुख्यमंत्री ऐप में शिकायत करने के बाद रविवार को यह सूखा पेड़ काट किया। शिकायतकर्ता द्वारा विगत 16 दिसम्बर को मुख्यमंत्री ऐप में शिकायत की थी और एक सप्ताह में ही मुख्यमंत्री कार्यालय के हस्तक्षेप के बाद वन विभाग द्वारा इस सूखे पेड़ को काट दिया गया है। शिकायतकर्ता अनुज रोहिला ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं सीएम ऐप के प्रभारी रमेश पेटवाल का आभार प्रकट किया है। उन्होनें कहा कि न्यू कैंट रोड़ अत्यधिक वीआईपी मार्ग है और मुख्यमंत्री, राज्यपाल सहित सभी वीआईपी आवागमन के लिए इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं। शिकायतकर्ता ने बताया कि कई बार वन विभाग में शिकायत की गयी किन्तु कोई समाधान नहीं होने के बाद मुख्यमंत्री ऐप में सूखे पेड़ को काटने का अनुरोध किया गया था। मुख्यमंत्री ऐप जनता की समस्याओं के समाधान के लिए वरदान साबित हो रहा है। पूर्व में भी कई प्रकरणों का समाधान इस ऐप में शिकायत करने के बाद हो गया था।