मुख्यमंत्री के पालतू कुत्ते की मौत, डॉक्टर पर एफआईआर
हैदराबाद | तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के आधिकारिक बंगले में हस्की रहने वाले एक पालतू कुत्ते की बीमारी के बाद मौत हो गई। हस्की के मौत के बाद पुलिस ने पशु चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इस मामले की जांच बंजारा हिल्स पुलिस कर रही है और आरोपों के सही पाए जाने पर डॉक्टरों को 5 साल तक की जेल हो सकती है। जानकारी हो कि पुलिस ने एनिमल केयर क्लिनिक के डॉक्टर लक्ष्मी और डॉक्टर रंजीत पर आईपीसी की धारा 429 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज की है। 11 महीने का पालतू कुत्ता हस्की बुधवार शाम तक अच्छे से था। शाम के बाद अचानक हस्की बीमार पड़ गया। सीएम के बंगले के कर्मचारियों ने हस्की के बीमार होने की सूचना उसके डॉक्टर रंजीत को दी।