मुख्यमंत्री के विधानसभा में सड़को की दशा को लेकर अजब गजब विरोध
यह दशा मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र धारचूला में बलवाकोट की है, जहाँ सडकें तालाब बनी हैं और उनमें इतनी मिटटी आई हुई है कि बलवाकोट के लोगों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रखा है.शासन प्रशासन की अकर्यमणता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने विरोध का बेहद आसान व ऐसा तरीका निकाला कि सिर्फ सम्बंधित विभाग ही नहीं बल्कि स्थानीय नेता व प्रदेश सरकार ने नुमाइंदे भी शर्म से ऐसे ही पानी पानी हो जाएँ जैसे ये सडकें हाल बयान कर रही हैं| सड़को की दशा ऐसी बनी है की वहा के स्थानीय लोग सड़को पर अनोखे अंदाज में धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया |
फोटो प्रवीण कोश्यारी
साभार – मनोज इसवाल





















