मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मिले डीएवी काॅलेज छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर डी.ए.वी. पी.जी. काॅलेज देहरादून के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष शुभम सिमल्टी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार एवं आशीष रावत भी उपस्थित थे। वही मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने निर्धारित किया था कि सरकार के 6 माह होने से पूर्व वह सभी जनपदों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उन्होंने जनपद चमोली का दौरा कर जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की है, और उन्हें खुशी है कि जनपद चमोली में कोई भी सड़क बंद नहीं है, साथ ही बिजली व पानी से सम्बन्धित कोई समस्या सामने नहीं आयी। उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अब तक 15 प्रतिशत अधिक बजट जारी हुआ है। बरसात के कारण जो सड़कों को नुकसान हुआ है, उनमें कार्य शीघ्र शुरू किया जाएगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार सितम्बर माह तक खनन कार्य नहीं किया जा सकता है, इसलिये सड़कों की मरम्मत का कार्य भी 1 अक्टूबर से तेजी से किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज कल्याण की योजनाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि खातों को आधार लिंक करने के कार्य के लिये अधिकारियों की जिम्मेदारी निर्धारित की जाए। आधार लिंक के शेष कार्य को शीघ्रता से पूरा किया जाए।