मुझे रेस 3 में काम करने से रोका गया था : अनिल कपूर
तमाम नवजवान अभिनेता मल्टीस्टारर फिल्म करने से खुद का करियर सेफ नहीं समझते हैं। यह कहा है बॉलिवुड अभिनेता अनिल कपूर ने | इसी वजह से ‘खूबसूरत’ और ‘वीरे दी वेडिंग’ की कास्टिंग में बहुत दिक्कत हुई थी। लोग फिल्म की स्क्रिप्ट ले जाते थे, लेकिन पढ़ते भी नहीं थे। फिल्मं में हिरोइन का थोड़ा सा ज्यादा और मजबूत रोल होता है तब भी वह खुद को असुरक्षित महसूस करने लगते हैं। अनिल कपूर की मानें तो फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाले कुछ लोगों को जैसे ही थोड़ी कामयाबी मिलती है उनका दिमाग खराब हो जाता है और उनका पागलपन सामने आ ही जाता है। मल्टीस्टारर फिल्मों की कास्टिंग में होने वाली दिक्कत पर बात करते हुए अनिल कपूर कहते हैं, ‘आज भी बड़े सुपरस्टार्स मल्टीस्टारर फिल्म करने में डरते हैं। खास तौर पर आज के यंगस्टर्स में यह डर ज्यादा है। मुझे अपने होम प्रॉडक्शन की फिल्म खूबसूरत में दो हीरो को कास्ट करने में बहुत दिक्कत हुई थी। मैंने खुद कई लोगों को कहानी सुनाई थी, कुछ लोग स्क्रिप्ट लेकर गए, लेकिन पढ़ी भी नहीं। ऐसी ही तकलीफ हमें वीरे दी वेडिंग के दौरान भी हुई थी।