मूसलाधार बारिश से नदियों ने लिया विकराल रूप, जानिए ख़बर
देहरादून। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के कारण नदियों ने विकराल रूप धारण कर लिया है। वहीं मौसम विभाग ने चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। बीती देर रात आई तेज बारिश से शिवपुरी क्षेत्र में हेंवल नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। लिहाजा मुनिकीरेती थाना पुलिस ने एहतियात के तौर पर नदी के किनारे लगे करीब 150 बीच कैंपों को सुरक्षा के मद्देनजर खाली करा दिया है। वहीं उस दौरान वहां दो बाइकसवार युवक नदी में फंस गए। इसके बाद पुलिस ने उन्हें रेस्क्यू किया। अचानक नदी का जलस्तर बढ़ने से कैंप संचालकों व उनमें रुके पर्यटकों में हड़कंप मचा रहा। उधर, कई दिनों से भीषण गर्मी व उमस की मार झेल रहे तीर्थनगरी व समीपवर्ती इलाकों के लोगों ने रात के समय करीब आधा घंटे हुई झमाझम बारिश के चलते तापमान में गिरावट आने से राहत महसूस की। बारिश के बाद क्षेत्र में मौसम खुशगवार हो गया। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम कैंपों को खाली कराने व नदी में फंसे वाहनों को निकालने में जुटी रही। वहीं मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल में 15 से 17 जून तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में सुबह से ही बारिश हो रही है। इससे हालांकि गर्मी से राहत मिली है लेकिन नदियों का जलस्तर बढ़ने से खतरा भी बना हुआ है। प्रदेश के अन्य जिलों में भी हल्की बारिश की संभावना है। गढ़वाल और कुमाऊं में कई जगह पर बारिश के कारण मार्ग भी बंद हो गए हैं। जिससे तीर्थयात्रियों को आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं बारिश के कारण चारधाम यात्रा मार्ग पर भी कई जगह मलबा आने से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। सुबह तेज बारिश के कारण बदरीनाथ हाईवे मार्ग भी अवरुद्ध हो गया था। जिसे दोपहर को खोला गया।