मृतक कशिश के परिजनों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
मुख्यमंत्री हरीश रावत के कुमांयू भ्रमण के दौरान पिथौरागढ़ में मुख्यमंत्री रावत से मृतक कशिश के परिजनों ने मुलाकात की। उन्होने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि कशिश हत्याकाण्ड केस की पैरवी और प्रभावी ढंग से हो, इसके लिए सरकारी वकील की मदद के लिए किसी अन्य वरिष्ठ शासकीय अधिवक्ता को भी नियुक्त किया जाय, ताकि जल्द से जल्द न्याय मिल सके। मुख्यमंत्री रावत ने परिजनों की इस मांग पर आश्वसन दिया कि राज्य सरकार उनके साथ है और उन्हें हर संभव सहायता दी जायेगी। मुख्यमंत्री रावत ने दूरभाष पर प्रमुख सचिव गृह, को निर्देश दिये कि कशिश हत्याकाण्ड केस की पैरवी के लिए एक वरिष्ठ अधिवक्ता की भी व्यवस्था की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे केसों में परिजनों की सलाह से ही कोई अधिवक्ता नियुक्त किया जाय। ज्ञातव्य है कि कुछ समय पूर्व हल्द्वानी में कशिश हत्याकाण्ड हुआ था। मासूम कशिश को जल्द न्याय मिले, इसके लिए राज्य सरकार द्वारा हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया गया था।