‘मेंटल है क्या’ में कंगना रनौत का वर्दी लुक , जानिए ख़बर
बॉलिवुड की क्वीन ऐक्ट्रेस कंगना रनौत पिछले कुछ समय से कंगना अपने बयानों के कारण ही नहीं बल्कि अपनी फिल्मों के कारण भी खबरों में रही हैं। उनकी पिछली फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी’ में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के किरदार में उन्हें काफी पसंद किया गया था। अब कंगना अपनी आने वाली फिल्म ‘मेंटल है क्या’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। ‘मेंटल है क्या’ में कंगना एक बार फिर अपने ‘क्वीन’ के कोस्टार राजकुमार राव के साथ दिखाई देंगी। हाल में इस फिल्म के सेट्स से कंगना की तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें वह एक पुलिस अधिकारी की वर्दी में दिखाई दे रही हैं। कंगना फिल्म की शूटिंग के दौरान वर्दी पहने हुए बाइक पर स्टंट करती नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को देखकर तो कंगना एक तेजतर्रार पुलिसवाली ही नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस फिल्म का एक टीजर पोस्टर पहले ही रिलीज हो चुका है। इन तस्वीरों को देखकर तो निश्चित तौर पर कंगना के फैन्स की इस फिल्म के लिए बेसब्री और ज्याद बढ़ जाएगी। प्रकाश कोवेलामुदी के डायरेक्शन में बन रही ‘मेंटल है क्या’ को एकता कपूर प्रड्यूस कर रही हैं।