मेरा गांव मेरी सड़क योजना का सीएम ने की समीक्षा
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गुरूवार देर सांय सचिवालय में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से जिला अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना, मेरा गांव मेरी सड़क योजना व ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित ग्रामीण सड़क योजना की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री आदर्श ग्राम योजना को जल्द से जल्द क्रियान्वित किया जाय। इसके लिए सी.डी.ओ. को नोडल अधिकारी बनाया जाय। योजना के तहत बड़े जनपदों में प्रत्येक ब्लाॅक से दो गांव तथा जनपद रूद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, जैसे छोटे जिलों के प्रत्येक ब्लाॅक से चार गांव चिन्हित किये जाय। चिन्हित किये जाने वाले गांव को माॅडल गांव के रूप में विकसित किया जायेगा। जो खेती, बागवानी, पेयजल, स्वच्छता, पंचायतीराज, मनरेगा, स्वयं सहाता समूह आदि में उत्कृष्ट कार्य करे। साथ ही सरकार की महत्वपूर्ण योजनाएं क्रियान्वित हो। ऐसे गांव को माॅडल गांव के रूप में विकसित किया जायेगा, जो अन्य गांव के लिए प्रेरणा देने का काम करेंगे। इन गांवों को आजीविका वाले गांव के रूप में पहचान मिल सकेगी। इससे पलायन भी रूकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी को पूरी तरह से जिम्मेदार बनाया जाय। ठक में बताया गया कि मेरा गांव मेरी सड़क योजना के तहत सभी जनपदों में सड़को का चयन कर लिया गया है, जिन पर काम शुरू किया जा रहा है। योजना के तहत प्रत्येक ब्लाॅक से 2-2 सड़के चिन्हित की गई है। ग्रामीण सड़क योजना के तहत प्रथम चरण में प्रत्येक ब्लाॅक से एक-एक तथा द्वितीय चरण में प्रत्येक ब्लाॅक से 3-3 सड़के चिन्हित की गई है। इनमें से लगभग सभी की डी.पी.आर. स्वीकृत हो चुकी है। जबकि कुछ जनपदों में काम भी शुरू हो चुका है। ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनपदों में लगभग 250 सड़कें चिन्हित की गई है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि बरसात से पूर्व सभी सड़कों का काम पूरा कर लिया जाय। बरसात के बाद सी.सी. व डामरीकरण आदि कार्य किया जाय। मेरा गांव मेरी सडक योजना ग्राम्य विकास विभाग तथा ग्रामीण सडक योजना ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा संचालित की जा रही है।