मैं नहीं मानता खुद को फ्लॉप हीरो: गोविंदा
बॉलिवुड के बेहतरीन अभिनेता गोविंदा की ऐक्टिंग की दुनिया कायल है, लेकिन पिछले एक दशक से गोविंदा की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई। पिछले दिनों गोविंदा की फिल्म ‘आ गया हीरो’ रिलीज़, लेकिन वह भी बॉक्स पर धराशाई हो गई। अक्षय कुमार के साथ फिल्म ‘हॉलिडे’ में उनके काम की तारीफ जरूर हुई । लकिन कब इस समय गोविंदा अपनी एक नई फिल्म ‘फ्राइडे’ के साथ तैयार हैं। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर गोविंदा ने साफ कहा कि वह खुद को कभी भी असफल हीरो नहीं मानते, भले उनका समय कैसा भी रहा हो, लेकिन उन्होंने काम लगातार किया है। गोविंदा कहते हैं, ‘मेरा यह सोचना है कि कोई ऐक्टर तब तक फ्लॉप नहीं है या फिर वह तब तक खत्म नहीं है, जब तक वह स्वयं न मान ले कि हां अब मैं प्रणाम (खत्म) हो गया हूं। मैं तो न कभी हारा हूं, न डरा हूं और न ही कभी पीछे मुड़कर देखा हूं। समय चाहे जैसा रहा हो, हम तो भैया काम किए जा रहे हैं। मेरी इस सफलता की वजह है, भगवान शिव की कृपा और मेरी मां का आशीर्वाद।’ वैसे गोविंदा के चाहने वाले उनकी फिल्म ‘फ्राइडे’ का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। इस फिल्म में गोविंदा के अलावा दिगांगना सूर्यवंशी, वरुण शर्मा और बृजेन्द्र काला जैसे कलाकार हैं। बृजेन्द्र काला के अभिनय की तारीफ करते हुए गोविंदा ने कहा, ‘बृजेन्द्रजी का अभिनय देखकर लगा कि बहुत दिनों बाद कोई टक्कर का कलाकार मिला है। बृजेन्द्र मुझे बहुत पसंद आए।’ ‘फ्राइडे’ 12 अक्टूबर को देशभर के सिनेमाघर में रिलीज होगी।