मैक्स इंडिया फाउंडेशन और हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन गरीबों और वंचित के जीवन में भरेगा रंग
देहरादून | मैक्स इंडिया फाउंडेशन और हेड हेल्ड हाई फाउंडेशन गरीबों और वंचित लोगों की जीवन सुधार लाने के लिए मिलकर कार्य कर रहे हैं। स्वास्थ्य और स्वच्छता के क्षेत्र में ढकरानी और चंडोथी ग्राम सभा में कार्य कर रही है। क्षेत्र के युवाओं की योग्यता को निखारने के लिए लाइफ स्किल सेंटर की शुरुआत की जा रही है। तब मैक्स ग्रुप ऑफ़ कंपनीज उत्तराखंड में मैक्स हेल्थ केअर, अंतारा सीनियर लिविंग मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनियां और मैक्स बूपा के रूप में उत्तराखंड में सेवाएं दे रही है। इंडिया फाउंडेशन ने मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के साथ मिलकर ढकरानी ग्राम को 2015 में गोद लिया। इसके अंतर्गत लोगों के जीवन में सुधार लाने के लिए स्वास्थ्य सेवाएं स्वच्छता एवं वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में कार्य किया गया। मैक्स इंडिया फाउंडेशन अब गांव के युवाओं योग्यताओं को निखारने के लिए हेड हेल्ड फाउंडेशन के साथ मिलकर कार्य कर रहा है। भारत के ग्रामीण युवाओं को क्षमतावान बनाने के लिए हैंड हेल्ड हाई फाउंडेशन ने पहल शुरू की है। ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए और उनके क्षमता निर्माण एवं प्रशिक्षण के लिए पिछले 10 सालों में हेड हेड हाई फाउंडेशन द्वारा लगभग 4000 ग्रामीण युवाओं को प्रशिक्षित कर वांछित परिणाम दिए हैं। विधायक मुन्ना सिंह चौहान की उपस्थिति में मैक्स इंडिया फाउंडेशन के सीईओ मोहनी दलजीत सिंह द्वारा 34 ग्रामीण युवाओं का पहला बैच का 6 माह का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। इस अवसर पर मोहिनी दलजीत सिंह ने कहा कि हम पिछले 3 वर्षों से क्षेत्र के लोगों को गुणवत्तापरक जीवन उपलब्ध कराने के लिए कार्य कर रहे हैं। इस सेंटर के माध्यम से प्रशिक्षण पाकर यहां के युवा अच्छा यह रोजगार प्राप्त कर सकेंगे और अपने जीवन में सुधार ला सकेंगे। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि इस पहल से क्षेत्र के लोगों में क्षमता का विकास होगा। फाउंडेशन द्वारा चलाए जा रहे हैं मेगा सैनिटेशन प्रोजेक्ट, वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट, प्राइवेट हेल्थ कैंप, स्कूल इंप्रूवमेंट, आर. ओ. सिस्टम अादि सराहनीय कदम है। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने फाउंडेशन को हर संभव सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर एसडीएम विकासनगर जितेंद्र कुमार एवं ग्राम प्रधान अयूब हसन भी उपस्थित थे।