मैडम तुसाद में बना महेश बाबू वैक्स स्टैचू , जानिए ख़बर
सिंगापुर के मैडम तुसाद म्यूजियम में कुछ दिनों पहले बॉलिवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के वैक्स स्टैचू का अनावरण किया गया था। अब इसके बाद तेलुगू सुपरस्टार महेश बाबू दूसरे ऐसे ऐक्टर बन गए हैं जिनका वैक्स स्टैचू सिंगापुर के इस म्यूजियम में लगाया गया है। महेश बाबू ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर अपने वैक्स स्टैचू के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए महेश बाबू ने लिखा, ‘मेरा पहला रिऐक्शन था… वाउ। मुझे अपने स्टैचू को देखना अजीब था। इससे ज्यादा रीयल कुछ और नहीं हो सकता। इसे बनाने वाले आर्टिस्टों को सलाम। यह बिल्कुल जीवित जैसा है। मैडम तुसाद की टीम का मेरे शहर में मेरे परिवार की मौजूदगी में मेरा स्टैचू दिखाने के लिए शुक्रिया। दोस्तों और फैन्स के रिस्पॉन्स से बहुत खुश हूं।’ महेश के स्टैचू के अनावरण पर उनकी पत्नी नम्रता शिरोडकर, बेटी सितारा और बेटा मौजूद थे। महेश ने कहा कि उनके परिवार का मानना है कि यह मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है।