मैड ने पूरा किया अपना ३६वां “कायापलट अभियान”
देहरादून के शिक्षित छात्रों के संगठन मेकिंग ए डिफ़रेंस बाए बीईंग द डिफ़रेंस (मैड) संस्था ने गाँधी जयंती व् स्वच्छ भारत अभियान के मौके पर राजपुर रोड पर अपना ३६वां कायापलट अभियान आयोजित किया । ओल्ड सर्वे रोड, जाखन, भंडारी बाघ, रेलवे स्टेशन, डंगवाल रोड इत्यादि के बाद इन युवाओं ने अपना सेंट जोसफ स्कूल के पीछे स्थित एक दीवार पर चित्र बनाकर उस पर यह सन्देश लिखा – “बाबू मोशाय, शहर साफ़ होना चाहिए,बड़ा नहीं । आम-तौर पर मैड संस्था रविवार को अपने अभियान चलाती है, लेकिन इस बार यह अभियान सप्ताह तक चला । मैड द्वारा चुनी गई यह दीवार विविध राजनैतिक पार्टियों, व्यावसायिक विज्ञापनों व् काई से सनी हुई थी | उस पर पेटिंग करने में मैड के सदस्यों को विशेष परिश्रम करना पड़ा | विभिन्न स्कूल एवं कालेज के छात्रों ने अभियान में हिस्सा लिया| सोमवार से शनिवार तक चलने वाले इस अभियान में मैड के सदस्यों ने हर दिन सुबह ६ बजे से दोपहर १ बजे तक श्रमदान किया । “आज से दो साल पहले ‘स्वच्छ भारत अभियान’ के साथ ही मैड ने अपने कायाकल्प अभियानों की शुरुआत की थी । दो साल में हमने देहरादून की 36 दीवारों का कायापलट किया है,” मैड के करन कपूर ने बताया । काई से सनी दीवार को मैड के सदस्यों ने पानी से धोया और उसकी सतह समतल किया । उसके बाद उस पर चूना लगाया गया, पेंसिल से खाका तैयार कर पेंट्स का इस्तेमाल कर दीवार पर चित्रकला तैयार की गयी |