मैड संस्था चलाएगा सफाई एव् जागरूकता अभियान
देहरादून का अपना छात्र संगठन, मेकिंग ए डिफरेन्स बाई बीइंग द डिफरेन्स (मैड) आगामी रविवार को “सफाई यात्रा” को हरी झंडी दिखाने की तैयारी में है । शहर के विभिन्न कोनों में सैकडॊ सफाई एव् जागरूकता अभियान, गंदी दीवारों का कायापलट अभियान चला चुका मैड इस बार अपनी रणनीति बदल कर सामाजिक सहायता के बल पर नये अभियान की शुरुआत करने जा रहा है ।सफाई यात्रा अभियान क़े तहत, मैड ने तमाम शहरवासी, खासतौर पर युवाओं को आह्वाहन दिया है कि वे सभी ऐश्ले हाल पर प्रात:काल 9:00 बजे एकत्र हो । वहाँ सबको एकत्र करने के पश्चात मैड की टीम को पाँच भागों मे बाँटा जायेगा । यह पाँच टीमें शहर क़े अलग अलग कोनो मे जा कर सफाई अभियान चलयेगी । इन पाँच जगहों का चयन मैड के सदस्य अपने एक आंतरिक सर्वे के बल पर कर रहे है । चयन का पयमाना रखा गया है कि वह कौन कौन से मौहल्ले है जो अपने क्षेत्र मॆं चलने वाले इस सफाई अभियान का समर्थन करेंगे । जिन मौहल्लौ मै मैड को सबसे ज्यादा सामाजिक उत्सुक्ता देखने को मिलेगी, अर्थात् जो मौहल्ले वाले अपने क्षेत्र को साफ करने के लिये मैड के 12 जुलाई के प्रस्तवित कार्यक्रम में सफाई एव् जागरूकता अभियान में शामिल होने स्वयं आगे आयेंगे –उन्हीं जगह पर ऐसे कार्यक्रम चलाये जायेंगे। सफाई यात्रा की शुरुआत से पह्ले, मैड ने देहरादून के सभी 60 चुने हुए पार्षदों एव् 14 मनोनित पार्षदों को अपने साथ एक “पार्षद वार्ता” में आमंत्रित किया । इस पार्षद वार्ता मे नीनु सेह्गल, रमेश, जगदीश धीमान समेत कई पार्षदों ने भाग लिया । मैड ने पार्षदों से यह विन्नति करी कि वह भी मैड क़े सफाई अभियान का समर्थन करें । सभी पार्षदों ने मैड क़े काम कि सराहना करी और हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया । गौरतलब है की मैड के प्रयासों कि सरहना मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यह कह कर की थीं देश को मोदी जी रास्त दिखाते होंगे, लेकिन सफाई के मामले में हमे तो रास्ता मैड ने ही दिखाया है । राज्यपाल डॉ के. के. पॉल ने भी मैड की चौथी वर्षगाँठ (8 जून 2015) को संगठन को यह कह कर तारीफ करी थी कि मैड के स्वच्छ देहरादून अभियान की सराहना की जानी चाहिये । यह तरीफ डॉ के. के. पॉल ने मैड को लिखित में सौंपी थी । आज की प्रेस वार्ता का संबोधन मुख्य तौर पे संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी ने किया और मैड के शार्दुल असवाल, शुभम, करन कपूर, जय शर्मा, हरदीप सिंह, नंदिता खंडूरी, तेजस्वी, शैलजा, काशिका, आकाश भाटिया, शार्दुल सिंह राणा, इत्यादि उपस्थित थे|