मैड संस्था ने गरम कपडे और बांटी खुशियाँ
देहरादून | मेकिंग ए डिफ्फेरेंस बाय बीइंग द डिफ्फेरेंस “मैड” ने रायपुर बस्ती में गरम कपडे बांटने का अभियान चलाया। यह मैड का इस साल का दूसरा ऐसा अभियान था जिसमे छात्रों ने करीब 70 परिवारों में गरम कपड़ों का वितरण किया। बोर्ड की परीक्षाओं के करीब होने के बावजूद छात्र रविवार की सुबह जल्दी उठे और बस्ती के निवासियों के बीच कपडे एवं खुशियाँ बांटी और उनके साथ कुछ समय व्यतीत किया। मैड के सदस्य राहुल गुरु ने कहा, “लोगों के चेहरों पर इतनी ख़ुशी देख कर हमे बहुत अच्छा लगता है”। मैड ने शहर में अलग अलग जगहों पर अपने संग्रह बक्से लगाये थे और शहर निवासियों से अपील की थी कि वह अपने पुराने कपडे इन बक्सों में डाल कर दान करें ताकि जरूरतमंद लोगों में यह कपडे बांटे जा सकें। इसके बाद मैड के ही सदस्यों ने शहर के अलग अलग कोनों से आये इन कपड़ो का अलगाव शुरू किया और इन्हें बंडलों में बांटा। मैड सदस्य ऋषभ ने कहा, “हम शहर निवासियों का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने अपने पुराने कपडे हमे दिए और इस अभियान को सफल बनाने में हमारी सहायता की।” इस अभियान में करीब 15 सदस्यों ने हिस्सा लिया। अभियान में शार्दुल असवाल, आदर्श त्रिपाठी, हरजस, श्रेया मिश्रा, शिवम्, आदि भी शामिल थे।