‘मैड’ संस्था ने गढ़ी कैंट से टपकेशवर मन्दिर तक रैली निकाली
शहरी युवाओं की टोली ‘मैड‘ द्वारा स्कूल एवं कालेज के करीब 250 युवाओं को साथ लेकर टपकेशवर मन्दिर व तमसा नदी में शहर की आज तक की सबसे बडीं क्लीन अप ड्राइवस में से एक का आयोजन किया गया !बीते रविवार शहर में एक अभूत पूर्व कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मैड संस्था के आवाहन पर सैंकडों स्कूल एवं कालेज के विद्यार्थी गढ़ी कैंट स्थित महिन्द्रा ग्राऊॅंड प्रातः काल छः बजे पहुॅंचे। यहां से टपकेशर तक मैड संस्था ने एक शांतिपूर्ण रैली का आयोजन किया जिसके बाद टपकेशवर में एक भव्य जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया। यूॅं तो मैड संस्था शहर के अनेकों कोनों मे सफाई अभियान चला चुकी है लेकिन इस रैली के माध्सम से संस्था के सभी सदस्यों ने सीधा युवाओं से ही नहीं बल्कि उनके अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं से भी संपर्क किया जो मैड के चलो टपकेश्वर रैली में भाग लेने पहुंचे थे। गौरतलब है कि मैड चलो टपकेश्वर नामक दो रैलियां पहले भी कर चूका हैय मई 2014 एवं दिसम्बर 2014 में जब मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मैड को स्वच्छ भारत का असल प्रेरणा स्त्रोत बताया| रैली के दौरान कैन्ट के पुलिस प्रशासन ने पूरा सहयोग किया और लोगों ने घरों से निकल कर युवाओं का हौसला बढ़ाया। मैड ने कई बार टपकेशवर मन्दिर एंव तमसा नदी की सफाई की है और कैन्ट बोर्ड से स्थायी हल का अग्रह किया है। जवाब न आने पर यह रैली एक एैसी सांकेतिक मार्च थी जिसमे कैन्ट बोर्ड के दफ्तर के सामने 250 युवाओं द्वारा टपकेशवर बचाओं के नारे लगाएं गये। जब मैड की टोली टपकेशवर पहुंची तो स्थानीय लोगों एवं मंदिर प्रशासन ने सबका अच्छा स्वागत किया। जहाॅं आठवी से नीचे के छात्र व छात्राओं ने जागरुकता अभियान एंव मंदिर की दो दीवारों पर चित्रकला बनाने में भाग लिया और घर-घर जाकर एवं सभी क्षद्वालुओं से वार्ता की। लगभग 200 छात्र व छात्राओं ने तमसा नदी तल में जाकर एक प्रषांत सफाई अभियान चलाया जिसमें मरी मछलीयों, पूजा साम्रग्री एवं पाॅलीथीन पायी गयी। अंत मे यह देखा गया कि कई छात्र व छात्राओं के अभिभावक भी इस अभियान के कुद पडें और अंत में दो टन कुडें का निस्तारण किया गया जिसकी पुष्टि कैन्टोमेन्ट बोर्ड के कर्मचारियों ;जो कूड़ा उठाने आए थेद्ध के द्वारा की गयी। अंत मेें सभी सैकड़ो बच्चो के द्वारा एक लम्बी मानवीय चेन बनाकर एक टन कुडें को नदी तल से धरातल अर्थात 120 सीडि़यों ऊपर चढ़कर पहुॅुंचाया। इस अभियान में संस्थापक अध्यक्ष अभिजय नेगी, अर्नव, सम्मानिका रावत, सौरभ नौटियालए डीण् एस नेगीए सुमेधाए सृष्टिए अवनीष, कषिका महंत, करन कपूर, रजत पंवार व रजत सिंधल आदि उपस्थित थे।