मॉडल्स ने उत्तराखंड कुटीर वीक के लिए की रैंप वाक
देहरादून। उत्तराखंड कुटीर वीक के दौरान देश भर से आयी मॉडल्स ने युवा डिजाइनरों के लिए होटल सॉलिटेयर में आज रैंप वॉक की। हिमालयन बज द्वारा आयोजित कुटयोर वीक में देश भर के युवा डिजाइनरों की भागीदारी देखी गई। डिजाइनरों ने बढ़ चढ़ कर अपने डिजाइनस प्रस्तुत किये।
उत्तराखंड कुटयोर वीक में कई डिजाइनरों जिसमे नई दिल्ली के विपिन अग्रवाल और मिनी गुलाटी, पेरिस इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी के छात्र, लखनऊ से विकास जायसवाल, नई दिल्ली के मतीन पाशा, पटना से रौशनी, भुवनेश्वर के डिजाइनर रौशन कुमार, दिल्ली के दिरेन्द्र प्रताप सिंह, दिल्ली से वर्षा सिंह, गुड़गांव से रिशु शर्मा, लखनऊ से विकास जायसवाल, नई दिल्ली से मजहर रिजवी, दिल्ली से अभिषेक वशिष्ठ, सहारनपुर से आदिल मिर्जा, नई दिल्ली से मतिन पाशा, देहरादून से समीक्ष शर्मा और निकिता नायक ने अपने कलेक्शन का प्रदर्शन किया। मिनी गुलाटी और विपिन अग्रवाल की शो स्टॉपर एमटीवी इंडिया की नेक्स्ट टॉप मॉडल विजेता रिया सुबोध रही। स्टूडेंट्स ऑफ वीमेन स्किल्स डेवलपमेंट एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट और सहारनपुर इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की छात्राओं ने भी कुटयोर वीक के दौरान अपना कलेक्शन प्रदर्शित किया। इस अवसर पर बोलते हुए, निर्देशक हिमालयन बज नम्रता भंडारी ने कहा, “उत्तराखंड कुटयोर वीक पर्यटन एवं फैशन और वस्त्र उद्योग दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। यह अनूठा अवसर न केवल प्रतिभाशाली डिजाइनरों को अपने संग्रह की शुरुआत करने में सक्षम बनाता है, बल्कि उन्हें सार्वजनिक डोमेन भी प्रदान करता है।