मोदी के कार्यप्रणाली अलोकतांत्रिकः भट्ट
देहरादून। कांग्रेस प्रवक्ता संजय भट्ट ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्यों और केंद्र के बीच सामंजस्य की कमी और केंद्र सरकार के द्वारा राज्यों के कार्यों में व्यवधान उत्पन्न करना किसी भी गणतंत्र के लिए सही नहीं कहा जा सकता। अभी तक तो दक्षिण भारत के राज्य, पूर्वोत्तर के राज्य, जम्मू कश्मीर ही भारतीय गणतंत्र में खुद को असहज महसूस करते हुवे केंद्र की विभिन्न नीतियों का विरोध करते थे। परन्तु प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों में सभी राज्यों में येन-केन-प्रकारेण भाजपा सरकार लाने की अलोकतंत्र गतिविधियों के चलते उत्तर भारत के राज्य दिल्ली और उत्तराखंड भी खासे परेशान हैं।दिल्ली के कई महत्वपूर्ण विधेयकों को मोदी सरकार द्वारा रुकवा देना, राज्यों के अधिकारों पर कुठाराघात है। उत्तराखंड में मोदी सरकार द्वारा संचालित सारा ड्रामा सबने देखा ही है। हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट से मुह की खाने के बाद भी मोदी जी को सुध नहीं आया। कोर्ट ने साफ कहा की विधानसभा अध्यक्ष मास्टर होता है परन्तु मोदी जी तो मोदी जी ठहरे नहीं दे रहे उत्तराखंडका बज़ट, शायद मोदी जी की ज़िद है उत्तराखंड का बज़ट नहीं देंगे।उत्तराखंड में आसमान से बरसी आपदा के बाद भी। मोदी जी नहीं पसिज़ रहे। तभी तो मोदी जी को उत्तराखंड आपदा में मारे गए और तड़प रहे लोगो से कोई संवेदना नहीं है।