मोदी सरकार में मँहगाई हुई कम
अबकी बार मोदी सरकार का नारा अब तक के सरकार के काम काज से सही सावित हो रहा है . इसमें कोई शक नहीं वर्तमान सरकार में मँहगाई को लेकर उठाये गए कदम प्रसंशनीय योग्य है . मोदी सरकार ने जहाँ पट्रोल का दाम ७१ से ६२ रुपये के आस पास लाये वही खाद्य सामग्री के फुटकर दामो में परिवर्तन देखने को मिला . अब ये दाम कागजो से आम आदमी के बीच कब तक स्थाई रहता है ये समय बताएगा . वर्त्तमान में जनता आज भी काला धन और भ्र्स्टाचार पर मोदी सरकार से आशाये लगा रखी है . विदेशी कूटनीति पर भी ये सरकार अपनी पीठ थपथपाती नज़र आ रही है . कुछ मुद्दो पर सरकार सही रास्ते पर है लेकिन कुछ मुद्दो पर अभी भी सरकार बहुत पीछे है .