यात्रियों को विमान से उतारने के लिए AC किया तेज़, जानिए ख़बर
एयर एशिया के पायलट का यात्रियों के साथ बदसलूकी का मामला सामने आया है. पायलट ने यात्रियों को विमान से उतारने के लिए AC तेज कर दिया, यात्रियों का ने आरोप लगाया है कि पहले तो विमान के उड़ने में देरी हुई और यात्रियों को काफी इंतजार कराया गया. इसके बाद उन्हें उतारने के लिए एसी काफी तेज कर दिया गया. इसी विमान में IOC के निदेशक दीपांकर भी थे. दीपांकर के मुताबिक फ्लाइट को सुबह 9 बजे उड़ना था. पहले आधे घंटे की देर हुई. फिर फ्लाइट 4 घंटे लेट हो गई. उसके बाद हम फ्लाइट में डेढ़ घंटे तक बैठे रहे बिना कुछ खाने और पानी के. उन्होंने कहा कि पायलट ने बिना किसी वजह के प्लेन से उतरने के संकेत दे दिए और तेज़ बारिश के चलते जब यात्रियों ने उतरने से इनकार कर दिया तो AC इतना तेज़ कर दिया कि विमान में कोहरा बनने लगा. लोगों को घुटन होने लगी. उन्होंने कहा कि कई महिलाओं एवं बच्चों को इससे उल्टियां होने लगीं. एयर एशिया ने विमान देर होने की बात स्वीकार की और अफसोस जाहिर किया. कंपनी ने इसके बाद बयान भी जारी किया.