युगाण्डा से तीन और नागरिक मुम्बई पहुंचे
मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि युगाण्डा में मानव तस्करों के द्वारा प्रताडि़त किये जा रहे उत्तराखण्ड के नौ नागरिको में से पहले दो नागरिकों के बाद आज तीन और नागरिक मुम्बई पहुंचे। उन्होंने बताया कि मुम्बई में अधिकारी ओ.पी.बडोनी द्वारा उनके रहने व ठहरने की व्यवस्था की गई थी, किन्तु वे लोग अपने-अपने निजी स्थानों में ठहरे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए है कि उन लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए हवाई यात्रा अथवा रेल यात्रा का खर्च राज्य सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि बचे हुए चार नागरिको की वापसी के लिए युगाण्डा के भारतीय उच्चायुक्त से पुनः संपर्क साधा गया है। मीडिया प्रभारी कुमार ने बताया कि अब तक फंसे हुए कुल पांच उत्तराखण्ड के नागरिको को निकाला गया है। मुम्बई तक आने के बाद इन नागरिकों को उत्तराखण्ड तक सकुशल पहंुचाने का जिम्मा मुख्यमंत्री ने उत्तराखण्ड, मुम्बई और दिल्ली स्थित गढ़वाल व कुमांऊ विकास मण्डल कार्यालय के अधिकारियों को सौंपा है।