युवती की फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने वाले धरे गए
देहरादून। युवती की फर्जी बनाकर बदनाम करने व अश्लील हरकत करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। थाना सहसपुर अंतर्गत एक युवती ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि वह कक्षा 12वीं में पढ़ती थी, जिसके साथ दो लड़के तहसीन एवम मोहसीन नाम के पढ़ते थे, जो पीड़िता से फ्रेंडशिप करना चाहते थे, लेकिन पीड़िता द्वारा इनसे फ्रेंडशिप नहीं की गई तो इनके द्वारा पीड़िता की एक फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उससे पीड़िता के जानने वालों को आपत्तिजनक पोस्ट आदि भेजे गए। जब पीड़िता द्वारा इनसे ऐसा करने से मना किया तो इनके द्वारा पीड़िता के साथ अश्लील हरकत की और जान से मारने की धमकी दी। इस सूचना पर तत्काल अंतर्गत धरा 354/506/419/ 420/467/468 एवं 65/67 आईटी एक्ट में अभियोग दर्ज किया गया।’ उत्त घटना कि गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए ’वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुत्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। निर्देश पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं ’सीओ विकासनगर द्वारा अपने निकट पर्यवेक्षण में ’थानाध्यक्ष सहसपुर’ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर अपना मुखबिर तंत्र सक्रिय कर उक्त घटना में लिप्त दोनो ’अभियुत्त क्रमशः तहसीन निवासी ग्राम सहसपुर, मोहसीन निवासी ग्राम लक्खखनवाला को चोर खाला के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई।’ आरोपियों से पूछताछ एवम तलाशी पर घटना में प्रयुत्त मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनसे घटना की पुष्टि हुई। अभियुत्तों को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेेल भेज दिया गया है।