युवराज सिंह इस एक्ट्रेस से करेंगे शादी !
इस साल क्रिकेटरों की शादी का दौर अभी थमा नहीं है इसी कड़ी में सुरेश रैना और हरभजन सिंह के बाद अब युवराज सिंह भी दूल्हा बनने वाले हैं। खबरों के अनुसार इंडिया के दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह की शादी ब्रिटिश एक्ट्रेस हेजल कीच से तय हो गई है। रोका सेरेमनी इसी महीने हो सकती है। लेकिन शादी का कोई तारीख तय नही है | विदित हो की दोनों की अगले साल फरवरी में शादी करने की बात भी सामने आ रही है लेकिन इस खबर पर युवराज सिंह सहमत नही है । हाल ही में युवराज सिंह ने अपनी शादी को लेकर कहा था कि अभी उनके दिमाग में कोई तारीख नहीं है । हाल ही में, युवराज और हेजल को हरभजन सिंह के रिसेप्शन समारोह में भी एक साथ देखा गया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवराज की शादी फतेहगढ़ के हंसालीवाला गुरुद्वारे में पूरे रीति-रिवाज के साथ होगी। इसके बाद युवराज अपने करीबियों को चंडीगढ़ में एक पार्टी भी दे सकते है। हाला की इस खबर को ट्वीट के द्वारा युवराज सिंह ने चुटकी लेते हुए कहा की शादी मेरी शादी कब है जनाब बताये तो सही |