युवाओं के नस में ‘जहर’ हवाला के द्वारा
उत्तराखंड में नशीले पदार्थों का धंधा हवाला के जरिये चल रहा है। हेरोइन, सुरफा आदि पदार्थों की खरीद-फरोख्त पर भुगतान हवाला से किया जाता है।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने नशे के कारोबार की रिपोर्ट तैयार की है। सूत्रों के मुताबिक नशीले पदार्थों के तस्करों का मकड़जाल उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और यूपी में फैला है। उत्तराखंड की सरहद से लगे यूपी के जिलों में हेरोइन बनाने का काम हो रहा है। मामला हवाला से जुड़ा होने की वजह से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने ब्यूरो से रिपोर्ट मांगी है और मामले की जांच शुरू कर दी है।नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने ड्रग तस्करों के रूट की निशानदेही की है। सूत्रों का कहना है कि हिमाचल की तरफ से तस्कर उत्तराखंड में आ रहे हैं। अंदेशा जताया जा रहा है कि तस्करों ने अपने अड्डे हरियाणा में भी बना रखे हैं।