युवाओं को अपने सपने ऊंचे रखने चाहिए :सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत एसजीआरआर इंटर कालेज सहसपुर में आयोजित कार्यक्रम सीएम फाॅर यूथ में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रावत ने छात्र.छात्राओं से सीधा संवाद किया। कार्यक्रम में पहुंचते ही मुख्यमंत्री ने हैलो यंगस्टर सम्बोधित कर कहा कि युवाओं को अपने सपने ऊंचे रखने चाहिए। सपने पूरे होने चाहिए इसके लिए कोशिश करते रहना चाहिए। आपकी इस कोशिश में आपका मुख्यमंत्री आपसके साथ खड़ा है। मुख्यमंत्री रावत ने इसके बाद छात्र.छात्राओं द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब दिया। कार्यक्रम में रोहित रोहिला नाम के छात्र द्वारा मुख्यमंत्री से सवाल किया गया कि वह डाकपत्थर महाविद्यालय का छात्र हैए किन्तु विगत चार वर्ष से वहां पढ़ रहे ओबीसी छात्र.छात्राओं को अभी तक छात्रवृत्ति नही मिली है। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओबीसी छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति हेतु धनराशि भारत सरकार द्वारा राज्य सरकार को दी जाती हैए जिसके तहत विगत तीन वर्ष से केन्द्र सरकार द्वारा धनराशि नही दी गई है। राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार से 117 करोड़ रुपये की धनराशि की मांग की गई है। ओबीसी एसटी एससी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र.छात्राओं दी जाने वाली छात्रवृत्ति के लिए केन्द्र से बार.बार अनुरोध किया गया है। हमने यह आदेश दिया कि छात्रवृत्ति न होने के कारण यदि कोई छात्र फीस न दे पायेए तो उसे स्कूल से न निकाला जाय।