युवाओं ने नशा मुक्त भारत बनाने के लिए लिया संकल्प
देहरादून | देहरादून में एसजीआरआर सहस्त्रधारा नालापानी के विद्यालयों में राष्ट्र स्तरीय युवा संवाद कार्यक्रम मानवाधिकार संरक्षण समिति और सजग इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में युवाओं के मध्य युवा संवाद के रूप में हुआण् कार्यक्रम का शुभारम्भ समिति के अध्यक्ष ललित मोहन जोशी के विचारों से प्रारम्भ हुआ जिसमे उन्होंने राष्ट्र प्रेम नशाखोरी माता.पिता के प्रति आज के युवाओं का कर्तब्य और देश की सुरक्षा में लगे जवान तथा देश की ज्वलंत समस्याओं में जलए जंगलए जमीनए जन शिक्षा स्वास्थ्य परिवहन पलायन सुशासन कानून व्यवस्थाए महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा तथा संस्कृति और सभ्यता के बिषयों पर अपने विचार रखे तथा युवाओं को जागरूक कियाण् युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं में भी खुलकर अपने विचार रखे जिसमे राष्ट्र सुरक्षा में युवाओं की भूमिका और अन्य संवाद से जुड़े हर बिषय पर अपने अपने विचार रखे कुछ युवाओं ने पलायन पर गम्भीर चिंता भी ब्यक्त की तो कुछ ने संस्कृति और संभ्यता को बचाने की बात अपने विचारों के रूप में रखी कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रतिभाग करने वाले विशिष्ठ सभी स्कूलों के बच्चों को समिति के माध्यम से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गयाण् कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल की प्रधानाचार्य भावना शिक्षकों में गोविन्द सिंह शिल्पा जुयाल रेनू रावत कमल किशोर तिवारी एस0पी0जोशी अखिलेश भट्ट सहित सजग इंडिया टीम के कोडिनेटर सुभाष बिजल्वाण गणेश नैथानीए रामसिंह नेगी दीपक डसीला नागेन्द्र सजवाण लोगों ने उपरोक्त विषय में अपने विचार रखे। इस दौरान कार्यक्रम में लगभग 2000 से भी अधिक बच्चों ने व्यशनमुक्त एवं स्वच्छ भारत बनाने की प्रतिज्ञा ली और मानवाधिकार समिति की सदस्यता भी ग्रहण की।