युवा देश का भविष्य है : सीएम
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शुक्रवार को विकासनगर में आयोजित सीएम फॉर यूथ कार्यक्रम के तहत युवाओं से सीधा संवाद किया। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि युवा देश का भविष्य है। युवाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को बेहतर ढंग से समझा जा सकता है। जिससे राज्य का विकास करने में एक नई युवा सोच मिल सकेगी। उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास के लिए प्रदेश सरकार निरन्तर प्रयासरत है। राज्य में पलायन को रोकने पर के लिये भी ठोस पहल की जा रही है। मुख्यमंत्री से युवाओं ने कई तरह के सवाल भी पूछे जिनका मुख्यमंत्री ने मौके पर ही जवाब दिया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बरेली में आयोजित दंगल प्रतियोगिता में दो-दो पुरुष पहलवानों को धूल चटाने वाली ढकरानी निवासी नेहा तोमर को भी सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने छात्रों के बीच बैठकर उनसे वार्ता की। कई युवाओं ने मुख्यमंत्री को घेर लिया और उनके साथ सेल्फी खिंचाने लगे। मुख्यमंत्री ने भी किसी को मना नहीं किया और खूब सेल्फी खिंचाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री और क्षेत्रीय विधायक नवप्रभात ने की। सीएम फॉर यूथ के संयोजक हर्षुल शर्मा की मांग पर मुख्यमंत्री ने वीर शहीद केसरी चंद राजकीय महाविद्यालय में पूर्व में छात्र नेताओं पर दर्ज हुए मुकदमों को हटाने तथा छात्रों की मांग पर कॉलेज में हॉल निर्माण तथा पीजी कक्षाओं के संचालन का आश्वासन दिया। इस असपर पर सोशल मीडिया प्रभारी हरपाल रावत, जिलाध्यक्ष यामिन अंसारी, पूर्व नगरपालिकाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, प्राचार्या डॉ. गौरी सेवक सहित बड़ी संख्या में युवक-युवतियां व छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।