युवा महोत्सव छह मार्च को परेड ग्राउंड देहरादून में
देहरादून । आम चुनाव से पहले सरकार युवाओं को सरकारी नौकरियों के संबंध में जानकारी देने के साथ ही स्वरोजगार को प्रेरित करने के लिए युवा महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। युवा महोत्सव छह मार्च को परेड ग्राउंड देहरादून में होगा, जिसकी शासनस्तर पर तैयारियां जोर-शोर से पूरी की जा रही हैं। दून में उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की अध्यक्षता में पिछले दिनों युवा महोत्सव को लेकर बैठक हुई थी। इसमें अपर मुख्य सचिव डॉ. रणवीर सिंह, उच्च शिक्षा सचिव आरके सुधांशु, कुमाऊं विवि के कुलपति प्रो. डीके नौडियाल समेत अन्य मौजूद रहे। बैठक से लौटे प्रो. नौडियाल ने बताया कि महोत्सव में कुमाऊं विवि के परिसरों व संबद्ध कॉलेजों से एक हजार युवा शामिल होंगे। इसके लिए छात्रों का चयन जल्द किया जाएगा। आम चुनाव में इस बार बड़े पैमाने पर नए वोटरों की संख्या निर्णायक होने जा रही है। भाजपा की रणनीति है कि आम चुनाव में युवाओं के वोट हासिल किए जाएं। यह भी कि रोजगार के मसले पर सरकार स्थिति साफ करने के साथ ही स्वरोजगार के मौके उन्हें बताए जाएं, जिससे उनकी नाराजगी कम हो सके।