युवा व्यापारियों ने ली आम आदमी पार्टी की सदस्यता
देहरादून। देश में स्वच्छ और ईमानदार राजनीति स्थापित करने हेतु आम आदमी पार्टी जहां लगातार प्रयत्नशील है और वहीं एक दर्जन से अध्कि युवा सर्रापफा व्यापारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया। यहां राजपुर रोड स्थित आम आदमी पार्टी के कार्यालय में वरिष्ठ नेता व प्रदेश कार्य समिति के अध्यक्ष अनूप नौटियाल के नेतृत्व में कई युवा सर्रापफा व्यापारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर नौटियाल ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस स्वार्थ एवं निजी हित की राजनीति कर जनता को गुमराह कर रही है और वहीं आम आदमी पार्टी जतना के हक की लडाई हेतु कृत संकल्प है। उनका कहना है कि उत्तराखंड को भाजपा व कांग्रेस ने 16 वर्षों से सिर्पफ लूटने का कार्य किया है। उनका कहना है कि हाल में इनकी खरीद पफरोख्त की राजनीति ने न केवल लोकतंत्रा की हत्या की बल्कि प्रदेश को शर्मसार भी किया है और पार्टी लगातार ऐसी राजनीति का विरोध् कर रही है और जनता से संपर्क स्थापित कर स्वराज स्थापना हेतु अध्कि से अध्कि लोगों को जोड़ने का प्रयास कर रही है। उनका कहना है कि पार्टी की विचारधरा और नीतियों से प्रभावित होकर राजधनी के युवा व्यापारी वर्ग ने पार्टी में शामिल होने का निर्णय लिया। इस अवसर पर नौटियाल ने इन युवा व्यापारियों को सदस्यता ग्रहण कराई जिसमें युवा व्यापारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही मिलकर काम करने और पार्टी की विचारधरा को जन जन तक पहुंचाने का आश्वासन किया है। इस अवसर पर मयंक सूद, द्रोण गुलाटी, संजीव, रोहित चावला, ध्रुव भाटिया, साकेत कुमार, शुभम, जयज अरोडा, आकाश, प्रशांत शर्मा, मुदित गुलाटी सहित अन्य युवा व्यापारियों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर पार्टी के प्रदेश कोषाध्यक्ष रणबीर चैध्री, श्याम बाबू पांडेय, राव नसीम, अजय शर्मा, राजेश बहुगुणा, प्रदीप बछवान, दिनेश बडोला, ओमकार भाटिया, उपमा अग्रवाल, अशोक सेमवाल, सोमेश बुड़ाकोटी , उमा सिसौदिया, पूजा भल्ला आदि मौजूद थे।