यूजीसी,एआईसीटीई और एनसीटीई की जगह होगी उच्च शिक्षा आयोग, जानिए खबर
नई दिल्ली। बजट में घोषणा के बाद शिक्षा से जुड़े चार पुराने नियामकों को खत्म करने का रास्ता साफ हो गया है।विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी),अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई), राष्ट्रीय शिक्षक अध्यापक परिषद तथा नर्शिग कांशील। इनमे शामिल हैं। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट जिक्र किया है और यह नई शिक्षा नीति का भी हिस्सा है। शिक्षा मंत्रालय का कहना है कि उच्च शिक्षा के विनियमन हो गया है, अगले- सत्र में बिल पेश किया जाएगा। यूजीसी,एआईसीटीई और एनसीटीई की जगह उच्च शिक्षा आयोग ही रहेगा।