यूपी : 69000 सहायक शिक्षक भर्ती मामले पर सुप्रीम कोर्ट का आया फैसला, जानिए खबर
नई दिल्ली। आज उत्तर प्रदेश की 69000 सहायक शिक्षक भर्ती के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने शिक्षा मित्र एसोसिएशन की याचिका को खारिज कर राज्य सरकार के मौजूदा कट ऑफ को सही ठहराया है। परन्तु सभी शिक्षा मित्रों को एक मौका और मिलेगा। फैसले में कहा कि शिक्षा मित्रों को अगली भर्ती परीक्षा में भाग लेने के लिए न्यायमूर्ति यू यू ललित की बेंच ने
एक आखिरी मौका दिया जाएगा और उसके तौर-तरीकों को राज्य सरकार तय करेगी। विदित हो कि यूपी सरकार ने पिछले साल 7 जनवरी को अधिसूचना जारी करते हुए आरक्षित और अनारक्षित श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक बढ़ाकर क्रमश: 65 और 60 कर दिया था। इसकी वजह से 32,629 शिक्षा मित्र अभ्यर्थी बाहर हो गए।