योगा इंस्टीट्यूट के 100 वर्ष पूरे करने वाले उत्सव का राष्ट्रपति करेंगे उद्घाटन
देहरादून। योग के लिए दुनिया के सबसे प्राचीन व्यवस्थित केंद्र ‘योगा इंस्टीट्यूट, मुंबई’, योग की उत्कृष्ट सेवाओं के माध्यम से लोगों के जीवन में रूपांतरण लाने के 100 साल पूरे करने के करीब है। संस्थान की ओर से इस अवसर को मुंबई में दो दिवसीय हार्मनी फेस्ट के रूप में मनाया जाएगा जो कि भारत का सबसे विशाल वैलनेस फेस्टिवल होगा। इस ऐतिहासिक अवसर का शुभारंभ भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों होगा जो 28 दिसंबर को समारोह का उद्घाटन करेंगे। समारोह की शोभा बढ़ाने वाले अन्य प्रतिष्ठित अतिथियों में सी. विद्यासागर राव-महाराष्ट्र के राज्यपाल,देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और डॉ. हंसाजी जयदेव योगेंद्र, योगा इंस्टीट्यूट, मुंबई की निदेशक सहित कई लोगों के नाम हैं। राज्यपाल इस अवसर परहंसाजी जयदेव योगेंद्र लिखित पुस्तक ‘योगा फॉर ऑल’ का विमोचन भी करेंगे। तीन वर्षों के श्रम के बाद तैयार यह पुस्तक योगा इंस्टीट्यूट के सौ वर्षीय शोध पर आधारित है। योगा इंस्टीट्यूट, मुंबई की निदेशक डॉ. हंसाजी जयदेव योगेंद्र ने कहा, ‘पिछले 100 वर्षों में योगा इंस्टीट्यूट ने जिन लाखों लोगों की जिंदगी को छुआ है, मैं उन सभी की तरफ से भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. विद्यासागर राव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवंद्र फडणवीस, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री श्रीपद वाई. नाइक और अन्य गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त करती हूं, जिन्होंने अपनी उपस्थिति से इस समारोह को गरिमा प्रदान की है। हम अपने संस्थापक, महान योग गुरु योगेंद्र जी के दृष्टिकोण के अनुसार योग संस्थान के माध्यम से योग की सेवा जारी रखने के लिए कृतसंकल्प हैं। हम यहां आए सभी खास और आम लोगों का इस सद्भाव उत्सव में स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं यह या हार्मनी फेस्ट भारत भर के लोगों के जीवन में सद्भाव और संतुलन लाने में मदद करेगा।