योग दिवस के बहाने अपनी नाकामियों से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है भाजपा: शिल्पी
देहरादून। प्रदेश कांग्रेस की महामंत्री श्रीमती शिल्पी अरोरा ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा नेताओं द्वारा जिस प्रकार से बार-बार सी.बी.आई. जांच की मांग की जा रही है, वह संदेह उत्पन्न करती है। उन्होंने कहा कि जब मुख्यमंत्री हरीश रावत द्वारा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच कमेटी गठित कर दी गई है, तो भाजपा नेताओं को जांच समिति की रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा नेता जिस प्रकार से हर मामले में सी.बी.आई. जांच की मांग करते है, उससे लगता है कि उनका सी.बी.आई. से गहरा लगाव है। केन्द्र में भाजपा की सरकार आने के बाद से भाजपा नेताओं का प्रेम सी.बी.आई.के प्रति कुछ ज्यादा ही बढ़ रहा है। दूसरी तरफ श्रीमती अरोरा योग दिवस पर बयान देते हुए कहा कि योग के प्रचार-प्रसार से हमें कोई परेशानी है, योग के कारण भारत की पूरे विश्व में अलग पहचान है। इसे बनाये रखने के लिए हम सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। चिंता केवल इस बात की है कि कहीं इसका हश्र भी स्वच्छ भारत अभियान की तरह न हो जाय। जब 2 अक्टूबर को मोदी जी और उनकी पार्टी के लोगों ने स्वच्छ भारत अभियान के नाम पर खूब फोटो खिचवाये और उसके बाद से गायब हो गये। तब से आज तक किसी भी भाजपा नेता को स्वच्छ भारत अभियान की याद नही आयी। कही योग के साथ भी भाजपा के नेता कुछ ऐसा न करे कि योग दिवस के बाद उसे भूल जाय। भाजपा के नेता योग दिवस के नाम पर देश की जनता का ध्यान बड़े मुद्दोे से भटकाने की कोशिश है। केन्द्र की भाजपा सरकार की जो नाकामियां रही है, उससे जनता और मीडिया का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा योग दिवस का सहारा ले रही है।