रजनी रावत , गुलजार अहमद समेत 58 लोग नही लड़ सकेंगे चुनाव
सचिव भारत निर्वाचन आयोग राहुल शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड से हुए विधान सभा के साधारण निर्वाचन 2012 में निर्वाचन लड़ने वाले 58 अभ्यर्थियों को निर्वाचन व्यय का लेखा दाखिल न करने के कारण निर्वाचन लड़ने के लिए निर्हर घोषित किया है। उन्होंने बताया कि उक्त अभ्यर्थियों ने सम्यक् सूचना दिए जाने पर भी लेखा दाखिल न करने का कोई कारण या स्पष्टीकरण नहीं दिया है। सचिव भारत निर्वाचन आयोग शर्मा ने बताया कि निरर्हित घोषित किए गए सभी अभ्यर्थी आदेश की तारीख से अगले तीन वर्षों के लिए संसद के किसी भी सदन या किसी राज्य अथवा संघ राज्य क्षेत्र की विधानसभा अथवा विधान परिषद के सदस्य हेतु आवेदन करने के लिए अपात्र घोषित किए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग ने रजनी रावत , गुलजार अहमद ,पंकज क्षेत्री , भार्गव चंदोला , नूपुर गुप्ता , अजय सूद समेत 58 लोगो की सूची जारी किया है |