रजनी रावत समेत १५ लोगो को रावत के जन्मदिन पर लालबत्ती का तौफा
बीजापुर अतिथि गृह में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेस वार्ता की। मीडिया को जानकारी देत हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं में नियुक्ति कर दी गई है। जिसका उद्देश्य सरकार के कार्यो में तेजी लाना है। इससे शासकीय नीतियों व कार्यक्रमों को लागू करने में मदद मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य महिला आयोग में श्रीमती सरोजनी कैन्तुरा को अध्यक्ष, सुश्री रजनी रावत को उपाध्यक्ष नामित किया गया है। उत्तराखण्ड अनूसूचित जाति आयोग में हरपाल साथी (भू.पू. सांसद) को अध्यक्ष, राजेन्द्र बाराकोटी को उपाध्यक्ष, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग में किरनपाल बाल्मिकी को अध्यक्ष, सिकन्दर पंवार व संतोष गौरव को उपाध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति कल्याण परिषद में गोपाल राणा व कैलाश रावत को उपाध्यक्ष, उत्तराखण्ड पूर्व सैनिक कल्याण परिषद में लेफ्ट0 जन0 (से.नि.) गम्भीर सिंह नेगी को अध्यक्ष, उत्तराखण्ड अद्र्वसैनिक कल्याण परिषद में (से.नि) पुलिस उप महानिरीक्षक बलराम सिंह नेगी को अध्यक्ष, राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग में योगेन्द्र खण्डूडी को अध्यक्ष, विजया लक्ष्मी गुसांई व पुष्पा भट्ट को उपाध्यक्ष नामित किया गया है। उत्तराखण्ड अल्पसंख्यक आयोग में सतीश जाॅन को उपाध्यक्ष नामित किया गया है। मुख्यमंत्री रावत ने पत्रकारों से वार्ता वार्ता करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न आयोगो आदि में रिक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्षों को नामित किया गया है।