रणवीर सिंह की फिल्म ‘गली बॉय’ ने की 88 करोड़ की कमाई
अभिनेता रणवीर सिंह और अभिनेत्री आलिया भट्ट की फिल्म ‘गली बॉय’ ने 6 दिनों में करीब 88 करोड़ की कमाई कर ली है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म मौजूदा हफ्ता में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी। जानकारी हो की फिल्म मुंबई, ठाणे और पुणे में शानदार बिज़नस कर रही। इन तीनों जगहों पर कुल 30% फीसदी की कमाई की है। हालांकि, वीकेंड के बाद वीक डेज़ में बॉक्स ऑफिस पर कमाई की रफ्तार में कमी दिखी और दूसरी कमाई देखकर यह साफ हो जाएगा कि फिल्म का रुख कैसा रहेगा। जोया अख्तर की इस फिल्म की ओपनिंग शानदार रही और फिल्म ने 19.25 करोड़ की कमाई की। हालांकि, फिल्म ने अच्छी कमाई कर ली है और 6 दिनों में 88 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है। फिल्म की कहानी वैसे लोगों की है, जो समाज के दबे-कुचले वर्ग से आते हैं, जिन्हें सामाजिक बहिष्कार के साथ-साथ अपने द्वंद्व का सामना भी करना पड़ता है, मगर इसके बावजूद वे ख्वाब देखने से बाज नहीं आते। उन्हें यकीन होता है कि अपना टाइम आएगा और वे उस अपने टाइम को लाने के लिए सब कुछ कर गुजरते हैं। कहानी है मुंबई के धारावी चाल में रहने वाले मुराद (रणवीर सिंह) की, जिसकी अपने बाप आफताब शेख से नहीं बनती। मुराद रैपर बनने के सपने संजो रहा है।