रमेश सिप्पी को भा गई दून की वादियां, उत्तराखंड फिल्म इंडस्ट्री का भविष्य
देहरादून। सागर किनारे दिल ये पुकारे… जब सिल्वर सिटी के बडे़े पर्दे पर चला तो वहां मौजूद सभी दर्शकों की उस दशक की सभी यादें ताजा हो गई। 4वे फिल्म फेस्टिवल का भव्य आगाज हुआ। यहां पर मशहूर निर्देश रमेश सिप्पी, किरन जुनेजा, विवेक वासवानी, राजेंद्र गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं सुबह के सेशन में कोस्टारिका की फिल्म प्रदर्शित की गई जिसमें इंडियन स्पैनिश एक्टर प्रभाकर शरण मुख्य रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मिनिस्टर मदन कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में खासतौर से देहरादून में इस तरह के आयोजनों को आज बहुत ज्यादा जरूरत है। इससे न सिर्फ उत्तराखण्ड की फिल्म प्रतिभाओं को एक मंच मिलता है वहीं यहां की प्रतिभाओं के लिए मायानगरी के रास्तेे भी खुलते है। इस मौके पर निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी ने कहा कि देेहरादून के ही नहीं उत्तराखण्ड के युवाओं में प्रतिभा कूट कूट के भरी हुई है। उत्तराखण्ड ने फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक सितारे, गायक आदि दिए है। फिल्म इंडस्ट्री में देहरादून कोई नया नाम नहीं है जिसे कोई न जानता हो। अर्चना पूरण सिंह, हिमानी शिवपुरी से लेकर आज उर्वशी रौतेला, नेहा कक्कड़ कुछ ऐसे नाम है जिन्होंने अपना तो नाम रौशन किया ही है साथ ही उत्तराखण्ड और देहरादून का नाम भी रौशन किया है। उद्घाटन के उपरांत 80 के दशक की सुपरहिट फिल्म सागर की स्क्रीनिंग भी सिल्वर सिटी में की गई। जो लोगों के लिए एक अनोखा अनुभव था। इस मौके पर आयोजक राजेश शर्मा ने कहा कि यह फिल्म फेस्टिवल का चौथा सीजन है और यह सभी के लिए बहुत खास है क्योंकि इस बार दून वासियों को मौका मिला कि वे मशहूर निर्माता निर्देशक रमेश सिप्पी से मिलने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि आज सभी सितारे तुलाज इंस्टीट्यूट में छात्रों के साथ एक वर्कशाॅप करेंगे। वहीं सिल्वर सिटी में उत्तराखण्ड के कई फिल्मों का प्रिमियर किया जा रहा है।