राखी सावंत अपने नए गाने की अनूठा तरीके से कर रही प्रमोशन, जानिए खबर
नई दिल्ली | बॉलीवुड की अभिनेत्री एवं ड्रामा क्वीन कही जाने वाली राखी सावंत हर काम को अपने ही अंदाज में करती हैं | कोविड के चलते अधिकतर राज्यों में जब किसी भी भीड़ या पब्लिक इवेंट की मनाही है | तो ऐसे में राखी सावंत ने अपने नए गाने “ड्रीम में एंट्री” को प्रमोट करने का एक अनूठा तरीका खोज निकाला है अभिनेत्री ने सड़क चलते ऑटो चालक और ऐसे अन्य लोगों को सड़क पर ही डांस सिखाना शुरू कर दिया |