राजाजी पार्क में लगी आग , आग पर पाया गया काबू
देहरादून। राजाजी पार्क में लगी आग पर पाया काबू, लैंसडाउन वन प्रभाग में लगी आग ऋषिकेश के यमकेश्वर ब्लॉक में राजाजी पार्क के जंगल में लगी आग पर लगभग काबू पा लिया गया है, लेकिल नीलकंठ मार्ग पर लैंसडाउन वन प्रभाग के जंगल में मंगलवार की सुबह आग लग गई। एसडीआरएफ की टीम को मौके पर भेजा गया है। यमकेश्वर ब्लॉक के नीलकंठ न्याय पंचायत क्षेत्र में स्थित रत्तापानी के ऊपरी जंगलों में मंगलवार की सुबह आग लग गई। यह क्षेत्र राजाजी पार्क और वन प्रभाग की सीमा से जुड़ा है। सिमल खेत के निचले जंगल में भी आग लगी है। तहसील प्रशासन ने बीती सोमवार को यहां बुलाए 15 एसडीआरएफ के जवानों को रत्तापानी के पास जंगल में लगी आग बुझाने के लिए भेजा है। एसडीआरएफ के जवान वन विभाग की टीम के साथ आग बुझाने में जुटे हैं। इधर नैनीताल के पहाड़ों पर धधक रहे जंगलों को बुझाने के लिए वायु सेना के हेलीकॉप्टर जुटे रहे। शहर के तिकोनिया स्थित आर्मी स्टेशन से दो-दो हेलीकॉप्टर दिन भी आग बुझाने में जुटे रहे। सिटी मजिस्ट्रेट हरबीर सिंह ने बताया कि सोमवार को हेलीकॉप्टरों ने मटियली में छह बार में 15 हजार लीटर, विनायक चैक में पांच बार में 12 हजार पांच सौ लीटर, नैना में चार बार में 10 हजार लीटर और बोराकोट में तीन बार में 7 हजार पांच सौ लीटर पानी का छिड़काव किया गया।