राज्यपाल ने किया 12 लोगों को उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित
देहरादून। राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने रविवार को इंडिया काॅन्फ्रेन्स ऑफ इन्टेक्चुअल्स द्वारा उत्तरांचल पीजी काॅलेज ऑफ बायो मेडिकल सांइसेज देहरादून में आयोजित कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने वाले राज्य के 12 व्यक्तित्वों को उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित किया। राज्यपाल मौर्य ने आल इंडिया काॅन्फ्रेन्स ऑफ इन्टेक्चुअल्स के 40वें वार्षिक समारोह में डा0 हेमचन्द्र, एम्स ऋषिकेश के निदेशक डा0 रविकान्त, गुरूदेव सिंह वार्णेय, डा0 अनुराग गर्ग, डा0 बलवन्त सिंह रावत, अग्रिम रस्तोगी, आशीष अग्रवाल, सचिन जैन, धीरेन्द्र सिंह पंवार, अरूण अग्रवाल, डा0 विजय सिंह, सौरभ रोशन बंसल, मोहम्मद शावेज, संगीता ढौंडियाल को उत्तराखण्ड रत्न से सम्मानित किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने कहा कि माता-पिता को बच्चों में बचपन से ही सेवा के संस्कार विकसित करने आवश्यक हैं। अभिभावकों के प्रति आदर, अभावग्रस्त लोगो की सेवा, मानवीय संवेदनशीलता जैसे गुण परिवार से बच्चों को मिलते हैं तो वह सामाजिक कार्यो में भी योगदान देंगे। राज्यपाल ने कहा कि जो हमसे कमजोर है, उन्हें उनकी क्षमता उपलब्ध कराना, उन्हें अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा के अवसर प्रदान करना सच्चे अर्थों में समाज सेवा व राष्ट्र प्रेम है। सभी को समान अवसर मिले इसके लिये सभी लोगों को साथ मिलकर कार्य करना होगा। राज्यपाल ने राज्य के युवाओं से आह्वाहन किया कि उत्तराखण्ड पर्यटन राज्य है हमें इसकी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। सभी लोग अपने आस-पास स्वच्छता को बनाए रखने का प्रयास करे तथा अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर आॅल इंडिया काॅन्फ्रेन्स आॅफ इन्टेक्चुअल्स ने राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को ‘‘धरती पुत्री’’ के सम्मान से सम्मानित किया। कार्यक्रम में डा0 एस0 फारूख, डा0 के0पी0 शर्मा, डा0 हेम चन्द्र, डा0 अश्वनी कुमार, डा ए0 के0 सिंह व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।