राज्य के गन्ना किसानों को दिवाली का तोहफा
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राज्य के गन्ना किसानों को दिवाली का तोहफा दिया है। गन्ना किसानों के लिये लगभग 71 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। अपनी घोषणा को मूर्तरुप देते हुए मुख्यमंत्री ने दिवाली से पूर्व ही यह धनराशि मंजूर की है। यह जानकारी देते हुए सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग विनोद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के गन्ना किसानों के लिये पिछले 1 माह में 140 करोड़ रुपये मंजूर किये थे और 08 नवम्बर को 70.32 करोड़ रुपये की धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। उन्होंनें बताया कि मुख्यमंत्री ने सचिव गन्ना को निर्देश दिये हैं कि इस धनराशि का भुगतान गन्ना किसानों के खातों में 09 नवम्बर तक कर दिया जाय। शर्मा ने बताया कि राज्य के सीमित संसाधनों के बावजूद गन्ना किसानों को कोई दिक्कत न हो और आगामी पिराई सत्र सुचारू रुप से संचालित किया जाय इसके लिये मुख्यमंत्री गन्ना किसानों की समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर हैं और उनकी प्राथमिकता है कि गन्ना किसानों को यह भुगतान तत्काल किया जाय। सचिव गन्ना ने बताया कि गन्ना आयुक्त के साथ ही जिलाधिकारी ऊधमसिंह नगर, हरिद्वार तथा देहरादून को निर्देश दिये गये हैं कि वह सुनिश्चित कर लें कि यह धनराशि 09 नवम्बर तक गन्ना किसानों के खातों में पंहुच जाए।