राज्य विधानसभा का बजट सत्र कल से गैरसैंण में
गैरसैंण को लेकर चल रही सियासत के बीच पहली बार राज्य विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में आयोजित किया जा रहा है। राज्य विधानसभा का बजट सत्र गैरसैंण में कल (मंगलवार) से आरंभ होने जा रहा है। आगामी वित्तीय वर्ष का बजट वित्त मंत्री प्रकाश पंत 22 मार्च को सदन में पेश करेंगे। गैरसैंण में सत्र के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साल का पहला सत्र होने के कारण इसकी शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपने मंत्रिमंडलीय सहयोगियों के साथ देर शाम गैरसैंण पहुंच गए। भाजपा और विपक्ष के अधिकांश विधायक भी सत्र में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं। सरकार एक साल के सफल कार्यकाल के पूर्ण होने के बाद विश्वास के साथ बजट सत्र में उतर रही है तो विपक्ष कांग्रेस, प्रदेश सरकार की घेराबंदी के लिए तमाम मुद्दों के साथ तैयार है। गत दिसंबर में गैरसैंण में आयोजित शीतकालीन सत्र में जरूर सरकार यहां अनुपूरक बजट लेकर आई थी। कार्यमंत्रणा समिति द्वारा फिलहाल 20 से 24 मार्च तक का सदन का कार्यक्रम तय किया गया है। सत्र के पहले दिन मंगलवार को पूर्वाह्न 11 बजे राज्यपाल डॉ. कृष्ण कांत पाल का अभिभाषण होगा, जबकि अपराह्न विधानसभा अध्यक्ष अभिभाषण का वाचन करेंगे। वार्षिक बजट 22 मार्च को प्रस्तुत किया जाएगा। पहली बार शनिवार को भी विधानसभा सत्र चलेगा। इस दिन सतत विकास लक्ष्य पर चर्चा की जाएगी। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि विधायकों की ओर से अभी तक एक हजार से ज्यादा तारांकित-अतारांकित सवाल लगाए गए हैं। अभी भी सवालों के आने का क्रम जारी है। विधानसभा सचिवालय के मुताबिक अल्पसूचित प्रश्नों व याचिकाओं की संख्या दो सौ से अधिक है। लंबित विधेयकों समेत कुल 13 विधेयक इस सत्र में पेश किए जाएंगे। जहां तक विपक्ष की तैयारी का सवाल है, संख्याबल में काफी कम होने के बावजूद कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं।