राज्य सरकार और हंस फाउंडेशन के बीच हुए करार पर कार्य शुरू
मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह ने सचिवालय में हंस फांउडेशन के लिए गठित राज्य स्तरीय समिति के बैठक की अध्यक्षता की। उत्तराखंड के विकास के लिए राज्य सरकार और हंस फाउंडेशन के बीच एमओयू हस्ताक्षरित हुआ था। समिति की पहली बैठक में बताया गया कि 77.96 करोड़ रूपये के कार्य चल रहे हैं। 188.87 करोड़ रूपये के विकास कार्य पाइपलाइन में है। राज्य सरकार के सहयोग से हंस फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा, वर्षा जल संरक्षण, शिक्षा, बिजली, आजीविका आदि बुनियादी सुविधाओं को विकसित करने पर कार्य कर रही है। दिव्यांगों के लिए कई योजनाए बनाई गई हैं। हल्द्वानी में कैंसर अस्पताल की स्थापना की जा रही है। राज्य में 21 मोबाइल मेडिकल यूनिट तैनात की जायेगी। एक जून तक चार धाम यात्रा मार्ग पर 6 मोबाइल यूनिट तैनात कर दी जायेगी। अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन मानसी के सहयोग से 923 गांवो में शिशु और गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए कार्य किया जायेगा। 1000 गांवों में वर्षा जल संरक्षण, स्रोतों के रीजार्ज करने का कार्य किया जायेगा। हिमोत्थान के सहयोग से स्कूलों में ई-वाश कार्यक्रम चलाया जायेगा। राज्य के 12000 विद्यालयों में गैस कनेक्शन और 500 माडल स्कूलों में शौचालय व पेयजल का इंतजाम किया जायेगा। इसके अलावा 956 गांवों के 10,000 घरों में बिजली पहुंचाई जायेगी। बैठक में प्रमुख सचिव ओम प्रकाश, उमाकांत पंवार, मनीषा पंवार, सचिव सैंथिल पांडियन, एम.सी.जोशी, फाउंडेशन के सीईओ एसएम मेहता, ईडी जीवी राव, प्रोग्राम निदेशक विजय कुमार जमवाल सहित राज्य सरकार के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।